नागरिकता संशोधित कानून के विरोध में दिल्ली के जामियानगर इलाके में भड़की हिंसा पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. देशभर की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र जामिया स्टूडेंट्स के समर्थन में उतर आए हैं और अब शिवसेना ने भी छात्रों का समर्थन किया है. इतना ही नहीं शिवसेना ने सरकार की भी तीखी आलोचना की है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि सरकार को स्टूडेंट्स की बात सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर नागरिकता कानून में कुछ खामिया हैं तो सबसे बात कर उन्हें दूर कर लिया गया होता तो देश नहीं जलता.
इतना ही नहीं शिवसेना नेता ने सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अगर किसी और की सरकार होती तो हम सरकार को पीट देते. वहीं, राउत ने कहा कि देश चलाने वाले हमारे नेताओं का यह कहना कि छात्र पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं यह सही नहीं है. संजय राउत ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्य जल रहे हैं. राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसा पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal