चुनावों और आंदोलनों के समय नैतिकता की बाते करने वाले नेता असल जिंदगी में कुछ और ही होते है. अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेता वेस गुडमैन अपने दफ्तर में एक कर्मचारी लड़के से शारीरिक संबंध बनाते पकडे गए, मंगलवार को वेस गुडमैन को पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा. इस मामले में सबसे खास बात यह है कि वेस गुडमैन ने कई मौकों पर समलैंगिकता का विरोध किया था.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेता वेस गुडमैन एक साल से उत्तरी-मध्य ओहियो में 87 जिलों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्होंने ओहियो की एक महिला से शादी की है. वेस गुडमैन हमेशा से समलैंगिक विचारधारा के विरोध में रहते थे लेकिन जानकारी के अनुसार यह ऑफिस में उन्हीं के एक कर्मचारी लड़के से शारीरिक संबंध बनाते हुए पाए गए. जिसकी शिकायत ऑफिस के ही एक कर्मचारी ने ओहियो हाउस चीफ स्टाफ माइक डिटो से की.
बता दे कि इस मामले की कार्यवाही करते हुए माइक डिटो ने हाउस स्पीकर क्लिफ रोजनबर्गर से परामर्श किया, रोजनबर्गर से मुलकात के बाद मंगलवार को नेता वेस गुडमैन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.