हालांकि 1933 में आई देविका रानी और हिमांशु राय की फिल्म ‘कर्मा’ में पहला किस सीन हुआ था, लेकिन क्योंकि तब सेंसर बोर्ड नहीं था, इसलिए इसे प्रमाणित श्रेणी में नहीं रखा जाता।
कई लोगों का मानना है कि राज कपूर की ‘मेरा नाम जोकर’ वो पहली फिल्म थी जिसमें किस सीन फिल्माया गया था। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं तो कहते हैं कि 1973 में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फेमस फिल्म ‘बॉबी’ में पहला किस सीन था। लोगों का मानना जो भी हो, इन दोनों ही फिल्मों की हिंदी सिनेमा में अपनी जगह है। दोनों ही फिल्मों को राज कपूर ने डॉयरेक्ट किया और ऋषि कपूर ने काम किया। आइए हम बताते हैं इन दोनों फिल्मों से जुड़े कुछ रोचक किस्से।
कहा जाता है कि राज कपूर ने यह फिल्म अपनी जिंदगी पर बनाई थी। वह खुद भी फिल्म के डॉयलॉग ‘द शो मस्ट गो ऑन’ में यकीन करते थे। इस फिल्म से ही उनके बेटे, ऋषि कपूर ने फिल्मों में कदम रखा था। ऋषि ने फिल्म के मेन लीड ‘राजू’ का रोल प्ले किया था जो बड़े होने पर राज कपूर ने निभाया। फिल्म की रिलीज के वक्त राज कपूर को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। फिल्म भारत की सबसे लंबी फिल्मों में ये एक है।लेकिन रोचक बात ये है कि समय बीतने के साथ-साथ इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया। आज यह फिल्म मस्ट-वॉच में से एक है।
बॉबी: ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की केमेस्ट्री
मुस्लिम गायिका को ट्रोल करने वाले सुन लें पाकिस्तानी गायकों के ये 5 भजन
‘बॉबी’ अपने वक्त की सबसे पॉपूलर फिल्म है। ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया कि इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई ट्रेंड सेट किए। यह उस दशक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। टीनेज रोमांस पर बनी शायद पहली फिल्म थी जिसमें दोंनों ही कलाकार जवानी के पायदान पर खड़े थे। डिंपल का पहला सनसनी लुक देखकर लड़के आहें भरने लगे थे। जब ये सीन फिल्माया गया तो खुद एक बार ऋषि झेंप गए थे, डिंपल का भी बुरा हाल था पर राजकपूर को यकीन था कि ये किस एक नई परंपरा कायम कर सकता है।
इस सीन के बाद युवाओं में हीरो हीरोइन के नाम पर कसमें खाई जाने लगी वहीं क्रिटिक ने सीन पर ऐतराज किया था। हालांकि एक बात क्रिटिक ने भी मानी कि इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री गजब की थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली। कई सालों बाद उनकी जोड़ी ऋषि के साथ फिर बनी, फिल्म थी सागर, इस फिल्म ने भी कैमेस्ट्री के बल पर लोंगो का दिल जीत लिया।