हरदोई. समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने यहां पार्टी वर्कस के सम्मेलन में खुद को भगवान बता दिया। उन्होंने कहा, “वो कार्यकर्ताओं के लिए ईश्वर हैं, उनके रहते उनका कोई बाल बांका नही कर सकता। बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। सभी नेता अपनी पार्टी के पक्ष में काम करने वालों को खुश करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

नेताओं को बताया झूठा और फरेबी- अग्रवाल ने क
हा, “देशहित की बात करने वाले बीजेपी के लोगों के पास कोई कार्यकर्ता जाता है, वो उसके काम को गलत बताकर बचते नजर आते हैं। अगर सही काम कराना होगा, तो लोग नेताओं के पास क्यों जाएंगे। नेताओं का काम कार्यकर्ताओं को सपोर्ट करना होता है, चाहे उसके लिए नियम क्यों ना बदलने पड़ें।
योगी पर कसा तंज
– सीएम योगी के एंटी रोमियो स्क्वाड पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “जिनकी शादी नहीं हुई, उन्हें क्या पता रोमियो क्या होता है। अगर नौजवान पर चोट करेंगे तो नौजवान भी मुहर लगाकर जोर से चोट मारेगा। नौजवान बालिग है, उन्हें छूट देनी चाहिए।
हिंदू देवी-देवताओं पर की थी टिप्पणी
– 19 जुलाई को नरेश अग्रवाल राज्यसभा में भीड़ की हिंसा के दौरान हुई घटनाओं पर बोल रहे थे। इसी बीच उन्होंने कहा था, “1991 में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कई ‘रामभक्त’ जेल गए थे। उस वक्त कई स्कूलों को अस्थाई जेल बना दिया गया था। ऐसे एक जेल में वह भी गए थे। उन्होंने वहां की दीवार पर ‘रामभक्तों’ की ओर से लिखी गई दो लाइन देखी थीं। उन दो लाइनों को उन्होंने सदन को सुनाया। इनमें हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादास्पद बातें कही गईं थीं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal