ये तो सभी जानते हैं कि राखी सावंत सनी लियोन से कितना चिढती हैं पर फिर भी आप उनकी चिड़चिड़ाहट का अंदाजा नहीं लगा सकते। लेकिन हाल में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे आपको भी लगेगा कि क्या वाकई राखी सनी लियोन से इस हद तक चिढ़ती हैं ?
दरअसल जल्द ही एक वेब सीरीज ‘राखी इन खाकी’ शुरु होने वाली है जिसमें राखी एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी और इसमें उनकी दो सेक्रेटरी भी होंगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राखी ने अपनी इन दो सेक्रेट्रीज के नाम सनी और लियोनी रखे हैं।
है ना ये काफी चौंकाने वाली बात ? अब इस पर खुद सनी लियोन का क्या रिएक्शन होगा ये तो बाद की बात है फिलहाल तो लोग राखी की ऐसी हरकत पर जरूर हैरान रह जाएंगे।
वैसे शुरुआत से ही राखी का पोर्न एक्ट्रेस रह चुकीं सनी लियोन के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहा है। वो सनी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। कुछ वक्त पहले उन्होंने ये कहकर हंगामा मचा दिया था सनी की वजह से उन्हें और उन जैसी बाकी लड़कियों को छोटे कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया है।
उन्ही की वजह से उन्हें फिल्मों में गंदे रोल करने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं राखी तो यहां तक कह गईं थी कि सनी को अपने बैग पैक करके वापस लौट जाना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal