अभिनेत्री सनी लियोन के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि वह अभिनेत्री के साथ फिर काम करना पंसद करेंगे. हालिया साक्षात्कारों में अरबाज ने ‘दबंग-3’ की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू होने की पुष्टि की है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी सह-कलाकार सनी को अपनी आगामी फिल्म में लेना चाहेंगे तो अरबाज ने कहा, “अगर मुझे सनी के साथ काम करने का मौका मिलता है तो मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा.”
फिल्म ‘तेरा इंतजार’ के प्रचार के सिलसिले में अभिनेता ने कहा कि फिल्म ‘दबंग-3’ की कहानी के हिसाब से जरूरत पड़ने पर सनी को लिया जाएगा. राजीव वालिया निर्देशित और अमन मेहता व बिजल मेहता निर्मित फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में अरबाज खान, सनी लियोन, सलिल अंकोला, सुधा चंद्रन और आर्य बब्बर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है.