मुंबई: हाल ही में काॅमेडियन सुनील ग्रोवर ने सनी लिओनी यानी ‘लैला’ के साथ जबर्दस्त कमेंटरी की थी। लेकिन वह सोनी टीवी के शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ में अपनी दस्तक देने वाले हैं और वह भी अपनी नई लैला के साथ।
सोनू निगम के ‘अजान’ मामले में अमेरिका में बैठी प्रियंका चोपड़ा पर भी गिरी गाज, WATCH VIDEO
सुनील ग्रोवर ‘सबसे बड़ा कलाकार’ में डॉ मशहूर गुलाटी बन कर आ रहे हैं और इस बार उनके साथ लैला के रूप में अली असगर होंगे। अली शो में नर्स लैला की भूमिका निभाएंगे। दोनों शो में स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं।
न शाहरुख़, न आमिर, अब मोहनलाल बनाएंगे 1000 करोड़ की महाभारत
मशहूर गुलाटी इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान फेसबुक लाइव होकर फैंस से रूबरू हुए और उन्होंने नर्स लैला का परिचय कराया।
एपिसोड में वह किस तरह प्रतिभागियों से रूबरू होंगे, यह दर्शकों के लिए मेकर्स ने सरप्राइज रखा है। यह पहला मौका है, जब अली कपिल-सुनील विवाद के बाद किसी शो का हिस्सा बन रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal