पिथौरागढ़: मूनाकोट ब्लॉक में सड़क निर्माण के दौरान प्राचीन गुफा का द्वार मिलने से सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है। जिला प्रशासन को इसकी सूचना भेजी गई है। 
चिमतोली से क्वीगांव होते हुए मझेड़ा तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान जब सौरवैली कंस्ट्रक्शन के मजदूर सड़क काट रहे थे तो पटखाली के पास मिट्टी हटाने पर कुछ मीटर नीचे एक प्राचीन गुफा के द्वार जैसी आकृति दिखी। मजदूरों ने और मिट्टी हटाई तो नीचे गुफा भी नजर आने लगी।
मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी। ठेकेदार मदन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंच कर काम को रोक दिया। जिसके चलते यहां पर सड़क के किनारे टापू जैसा बना है। गुफा के प्रवेश द्वार में भी विभिन्न प्रकार की आकृतियां उभरी हैं। जिसे देखकर स्थानीय लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। गुफा के प्रवेश द्वार पर बने द्वार से कोई भी अंदर जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा है। गुफा की लंबाई, ऊंचाई और अंदर के रहस्य के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal