श्रीनगर एयरपोर्ट के पास स्थित BSF कैंप पर आत्मघाती हमला, तीन आतंकियों के होने की मिली सूचना

श्रीनगर: श्रीनगर एयरपोर्ट के पास स्थित बीएसएफ कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ है.इस हमले में एक आतंकवादी ढेर हुआ है और तीन के अभी भी अंदर होने की आशंका है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है. इस हमले में कुछ बीएसएफ जवानों के घायल होने की भी खबर है. 3-4 आतंकियों ने मिलकर बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप पर सुबह करीब 4.30 बजे हमला किया. बीएसएफ कैंप एयरफोर्स स्टेशन और श्रीनगर हवाई अड्डे के निकट है और इसे गो-गो लैंड के नाम से जाना जाता है. इस हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और श्रीनगर से सुबह की सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं.
गौरतलब है कि भारतीय थलसेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमलों को नाकाम कर दिया था. सेना ने पहले बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया था और इस दौरान पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया. इससे पहले थलसेना ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में भी घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी थी.

ये भी पढ़े: श्रीनगर में BSF कैंप पर आत्मघाती हमला, एक आतंकी ढेर, कुछ जवान घायल

इस बारे में रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि चौकस सैनिकों ने बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके पास से दो राइफलें बरामद की गईं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com