श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार की बीती रात हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 6 हो गयी है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से सोमवार की सुबह एक और शव बरामद की. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘पाहनू शोपियां में घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक और शव मिला.’
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शोपियां के चित्रागाम निवासी गौहर अहमद लोन के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार लोन का शव एक कार से बरामद हुआ. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक संयुक्त नाके पर गोलीबारी किए जाने के बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी सहित चार लोग मारे गये. पुलिस के मुताबिक, ‘कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के मैसूमा और क्रालखड पुलिस थानों के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं.’
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एक कार में मृत अवस्था में मिले तीन लड़के मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी के सहयोगी थे. ये तीनों लड़के स्थानीय थे और शोपियां के त्रेंज, पिंजूरा और इमामसाहिब इलाकों के रहने वाले थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal