मंगलवार को शेयर मार्केट में तेजी का दौर जारी रहा। गुजरात-हिमाचल में भाजपा की सरकार बनने से सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 33700 के पार चला गया। वहीं निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 10425 पर कारोबार करते हुए देखा गया। 
आईटी शेयरों में दिखा दबाव
ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 25,700 के करीब पहुंच गया है। हालांकि आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। एफएमसीजी इंडेक्स 0.43 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.58 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.47 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.68 फीसदी तक बढ़े हैं।
बढ़त के साथ खुला रुपया
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 64.22 के स्तर पर खुला। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद से कम मार्जिन से जीत मिलने की वजह से सेंटीमेंट्स कमजोर हुआ। जिसकी वजह से सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे कमजोर गिरकर 64.24 के स्तर पर बंद हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal