शिवराजपुर में मची सनसनी, सड़क किनारे खेतों में मरणासन्न हालत में मिली महिला

शिवराजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला सड़क किनारे खेतों में मरणासन्न हालत में पड़ी। उसे बदहवास और अस्तव्यस्त हालत में पड़ा देखकर लोगों ने दुष्कर्म के बाद महिला को फेंकने की सूचना थाने में दी तो पुलिस में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन महिला को अस्पताल भिजवाया और घटना संज्ञान में आते ही एसएसपी, एसपी ग्रामीण समेत पुलिस अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए और छानबीन की।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुड़ेरी मार्ग पर बुधवार की सुबह ग्रामीण निकले तो खेतों के पास जंगल में महिला के करहाने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो करीब 35 वर्षीय महिला मरणासन्न हालत में बदहवास और अस्तव्यस्त पड़ी थी। उसके कुछ गलत होने की आशंका जताते हुए लोगों ने थाने में सूचना दी। शिवराजपुर थाने में खलबली मच गई और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पूछताछ के बाद महिला को सीएचसी भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।

जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जाहिर की। कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रीतिंदर सिंह, एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पड़ताल की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि महिला बिल्हौर जाने के लिए कल्याणपुर से लोडर में सवार होने और चालक द्वारा लूटपाट करके जंगल में उसे फेंके जाने की जानकारी हुई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com