बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के फैन फॉलोवर पूरी दुनिया में हैं. शाहरुख़ अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपने हाजिर जवाबी व मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इसके साथ ही वह कुछ ऐसे फ़िल्मी सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स के सवालों का मजेदार जवाब देते हैं. हाल ही में शाहरुख़ ने अपने एक फैन के सवाल का बेहद जवाब दिया. दरअसल, ट्विटर पर शाहरुख़ के एक फैन ने पूछा, शाहरुख क्या आप अपना फोन नंबर देंगे? शाहरुख जवाब में कहते हैं हां बिलकुल, आधार कार्ड भी भेज दूं क्या?
Will send it as soon. Want my Aadhaar card also??? https://t.co/6qMF8CjKi9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 10, 2017
जिसके जवाब में शाहरुख़ ने कहा- न ही मुझे आपका नंबर चाहिए न ही आधार का नंबर चाहिए मुझे तो बस एक हग चाहिए. इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा कि हां मैं भेजता हूं.
Sending u one https://t.co/jHFCaLdGHv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 10, 2017
आपको बता दें कि शाहरुख जल्द ही अपने नए टॉक शो TED Talks को लेकर आने वाले हैं. जो कि 10 दिसंबर से शुरू होगा.