हाल ही में रिलीज हुई ‘फैन’ के निर्देशक मनीष शर्मा का मानना है कि शाहरुख खान को इस फिल्म के डबल रोल के लिए अगले साल नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।
पचास साल के शाहरुख खान को इस फिल्म में अपने डबल रोल के लिए खूब तारीफ मिली, खासतौर से फैन ‘गौरव चांदना’ के किरदार के लिए जो अपने स्टार से बेहद प्यार करता है। निर्देशक मनीष शर्मा का कहना है ‘इस फिल्म में शाहरुख खान को उनके काम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। उम्मीद है कि ऐसा होगा भी। शाहरुख को जो तारीफ मिली है देखकर मुझे बेहद संतुष्टि मिल रही है।’
वे बताते हैं ‘जो तारीफ उन्हें मिल रही है, उससे शाहरुख खान बेहद खुश होंगे। पूरी टीम भी खुश है कि हमने कुछ अलग किया जो प्रोत्साहन हासिल कर रहा है।’
‘फैन” इस साल की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है, जिन्हें जबरदस्त समीक्षाएं मिली। इसे इसलिए भी पसंद किया गया कि कुछ साल में शाहरुख खान ने इस तरह का कोई रोल नहीं किया। मनीष के लिए भी ‘फैन” एक यादगार और संतोषजनक यात्रा रही।
उनके मुताबिक ‘शाहरुख खान की बाकि फिल्मों के लिहाज से यह काफी अलग थी, इससे मुझे काफी सुकून मिला। हमने जानते थे कि कुछ अलग कर रहे हैं और यह वो नहीं है जो ‘यश राज’ और शाहरुख के मिलने से अपेक्षित होता है। यहां हीरोइन नहीं थी, नाच नहीं थे, गाने गायब थे… यही तो ‘यश राज’ और शाहरुख देते रहे हैं। हमने इन चीजों के बगैर जिस अंदाज में कहानी कही उस पर हमें बेहद गर्व है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal