Huawei ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Mate 10 और Huawei Mate 10 Pro लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इनकी तुलना iPhone X और iPhone 8 Plus से की है. इसके अलावा Porsche Design Huawei Mate 10 को भी लॉन्च किया गया है.
Huawei Mate 10 Pro की कीमत EUR 699 (लगभग 53,400 रुपये) रखी गई है. वहीं Huawei Mate 10 Pro की कीमत EUR 799 (लगभग 61,000 रुपये) रखी गई है. इसके अलावा Porsche Design Huawei Mate 10 की कीमत EUR 1,395 (लगभग 1,06,600 रुपये) रखी गई है.
Huawei Mate 10 में 5.9-इंच QHD (1440×2560 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, दूसरी तरफ Huawei Mate 10 Pro में 6-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मौजूद है. दोनों को फुल व्यू डिस्प्ले बोला जा रहा है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में Huawei का HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है.
Huawei Mate 10 और Huawei Mate 10 Pro की बैटरी 4000mAh की है. Huawei Mate 10 comes को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है. वहीं Huawei Mate 10 Pro को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले दो वैरिएंट में पेश किया गया है. Mate 10 के इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है, वहीं Mate 10 Pro की मेमोरी को नहीं बढ़ाया जा सकता.
Mate 10 Pro के रियर में फोटोग्राफी के लिए डुअल LED फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसी तरह का कैमरा Huawei Mate 10 में भी दिया गया है. Mate 10 Pro के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, वहीं Mate 10 में फिंगरप्रिंट स्कैनर स्क्रीन के नीचे दिया गया है.
Huawei Mate 10 और Huawei Mate 10 Pro दोनों एंड्रायड 8.0 बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है. डुअल सिम सपोर्ट वाले ये स्मार्टफोन NFC को भी सपोर्ट करते हैं. Huawei Mate 10 में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है, लेकिन Mate 10 Pro में हेडफोन जैक मौजूद नहीं है.
इसके अलावा कंपनी ने Porsche Design Huawei Mate 10 को भी उतारा है, जो Huawei Mate 10 Pro का ही एक स्पेशल वैरिएंट है. इस डायमंड ब्लैक कलर में पेश किया गया है और ये केवल 6GB रैम और 256GB स्टोरेज में ही पेश किया गया है.