नई दिल्ली: जी टीवी के शो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. चाहे बात ग्रामीण भारत की हो या फिर शहरी भारत की. ये रेटिंग BARC चार्ट में सामने आई है.
टीवी ऑडिएंस मेजेरमेंअ डेटा की इस वीक का BARC चार्ट आ चुका है. इस चार्ट के मुताबिक जी टीवी के शो कुंडली भाग्य ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नंबर वन की पोजिशन कायम रखी है. जी हां, पिछली बार भी यही शो नंबर वन था. गौरतलब है कि ये रेटिंग 24 फरवरी से 2 मार्च के बीच की है. आंकड़ों के मुताबिक, कुंडली भाग्य को ग्रामीण भारत में 75 लाख व्यूअरशिप मिली है. वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को मिलाकर ये आंकड़ा 1.25 करोड़ से अधिक पहुंच जाता है.
जानें पूरी लिस्ट-
टॉप 5 शो (अर्बन)
इसमें जी टीवी के दो शो हैं. कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य.
1. कुंडली भाग्य
2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
3. सुपर डांसर चैप्टर 2
4. ये हैं मोहब्बतें
5. कुमकुम भाग्य
टॉप 5 शो (अर्बन और रूरल)
इसमें जीटीवी के दो शो- कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य हैं. वहीं जी अनमोल का शो कुमकुम भाग्य भी शामिल है.
1. कुंडली भाग्य
2. कुमकुम भाग्य
3. सीआईडी
4. सुपर डांसर 2
5. कुमकुम भाग्य
टॉप 5 शो (रूरल)
इसमें जी अनमोल पर आने वाले कुमकुम भाग्य और गंगा सीरियल्स शामिल हैं.
1. कुमकुम भाग्य
2. बालवीर
3. सीआईडी
4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
5. गंगा