नई दिल्ली: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हीरो माने जाने वाले शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. शशि कपूर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 79 वर्ष के थे. शशि कपूर की मौत की खबर सुन उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं. शशि कपूर के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अनोखे अंदाज में शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी.
सहवाग ने ट्विटर पर शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-आप भविष्य के कलाकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. सहवाग ने शशि कपूर के मशहूर डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ के जरिए इस दिग्गज कलाकार को अपनी श्रद्धांजलि दी.
One of the most iconic dialogues ever, #ShashiKapoor . You will continue to inspire future generation of actors. Condolences to family and friends. pic.twitter.com/QBoLf7IlPb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 4, 2017
क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट किया कि शशि कूपर जैसे महान कलाकार के निधन पर मेरी संवेदनाएं कपूर परिवार के साथ हैं.
Deepest condolences to the Kapoor family on the passing of the legendary actor #ShashiKapoor #RIP 🙏
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 4, 2017
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा महान कलाकार शशि कपूर के देहांत पर दुख हुआ. उनके परिवार के साथ दिल से मेरी संवेदनाएं हैं.
Saddened at the passing away of legendary actor #ShashiKapoor . Heartfelt condolences to his family. pic.twitter.com/nK0tYrZJYk
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 4, 2017