शर्मनाक – पहाड़ी पर छिपाकर डेढ़ माह तक किया देह-शोषण

woman-raped-56feb6d1af759_l (1)एजेंसी/ राजस्थान. बिजयनगर रोड निवासी किशोरी को शादी का झंासा देकर डेढ़ माह तक उसका देह शोषण करने के आरोपित ने उसे जयपुर स्थित नाहरगढ़ की पहाड़ी पर छिपाकर रखा था। पहाड़ी पर छोटा सा कमरा बना हुआ था, जहां पर बिजली पानी की भी पूरी व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर मौका नक्शा तैयार किया। दोपहर बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अन्नपूर्णा कॉलोनी बिजयनगर रोड निवासी मंगलसिंह (22) एक किशोरी को शादी का झंसा देकर 17 अप्रेल को जयपुर ले गया। वहां पर उसके साथ जल्द ही शादी किए जाने का वादा कर उसका देह शोषण करता रहा। परिजन ने किशोरी की गुमशुदगी सिटी थाने में दर्ज कराई थी। मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपित व किशोरी जयपुर स्थित शास्त्री नगर में है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर किशोरी भी मिल गई। पुलिस ने आरोपित को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com