लखनऊ: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, ने प्रदेश में शराब बन्दी को लेकर चल रहे संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए शराब बन्दी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को पूर्ण समर्थन देने का अस्वाशन देते हुए समर्थन पत्र दिया। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एस पी बागी ने शराब बन्दी संघर्ष समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में शराब बन्दी एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके लिए समिति द्वारा किया जा रहा कार्य वास्तव में काबिले तारीफ है । विवेक श्रीवास्तव एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण अभियान एवं शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए किये जा रहे कार्य का प्रभाव अब कई क्षेत्रों में देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम में ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं ।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के ज़िला सचिव एस पी बागी, वैभव महेश्वरी, गौरव महेश्वरी, शराब बन्दी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal