वोडाफोन इंडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने नए स्मार्ट प्लान लॉन्च किए हैं. खास बात यह है कि कंपनी की गारंटी है कि यह अब तक का सबसे कम बिल वाला प्लान होगा. अभी तक ऐसा प्लान किसी कंपनी ने नहीं दिया होगा. कम बिल के साथ ही वोडाफोन ने कॉम्प्लीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग और एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट के ऑफर भी पेश किए हैं. मतलब यह सबकुछ आपको एक ही प्लान में मिलेगा. विदेश यात्रा के दौरान भी अनलिमिटेड फ्री कॉल्स का ऑफर है. हालांकि, यह एड-ऑन पैक के रूप में होगा.
नए रेड पोस्टपेड प्लान
कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर (कंज्यूमर बिजनेस) अवनीश खोसला ने कहा, ‘ग्राहकों के लिए वोडाफोन के नए रेड पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो उनकी एंटरटेनमेंट, ट्रैवल और स्मार्टफोन संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे. कॉम्पलीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, सबसे कम बिल की गारंटी जैसे ऑफर्स ये दिखाते हैं कि वोडाफोन अपनी हर पहल में उपभोक्ताओं को ही प्राथमिकता देता है.’
20 फीसदी तक कम होगा बिल
इस फीचर के जरिए ग्राहक अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य डिवाइसेज को एक साथ रेड टुगेदर प्लान का फायदा ले सकते हैं. टोटल रेंटल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं और एक ही बिल के जरिए आसानी से सभी का भुगतान कर सकते हैं