रेल यातायात पर कोहरे की मार के बीच रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों के रद्द होनेे के बाद कुछ ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की है। इससे यात्रियों की कुछ हद तक राहत मिलेगी। ट्रेन संख्या 04992/04991 जम्मू तवी-पठानकोट-जम्मू तवी सप्ताह में पांच दिन चलने वाली ट्रेन को दोनों दिशाओं में एक दिसंबर से पंद्रह जनवरी तक लगातार चलाने का फैसला लिया है।
04409/04410 दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली सप्ताह में तीन दिन चलने वाली विशेष रेलगाड़ी को एक दिसंबर से पंद्रह जनवरी तक श्री माता वैष्णो देवी से तीन दिसंबर से सोलह जनवरी तक लगातार चलाने का फैसला लिया है।
04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में दो दिन चलने वाली रेलगाड़ी को आनंद विहार से एक दिसंबर से पंद्रह जनवरी तक कटड़ा से दो दिसंबर से सोलह जनवरी तक लगातार चलाने का फैसला लिया है।
इस वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश के रास्ते जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा परेशानी झेलने को मजबूर हैं। शहर में रैन बसेरों का न होना बाहरी राज्यों के यात्रियों के लिए परेशानी का सबब है।
वीरवार को जम्मू तवी एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से जम्मू स्टेशन पहुंची। वहीं बेगमपुरा भी अपने तय समय से चार घंटे की अधिक देरी से स्टेशन आई। इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों में ज्यादा रोष रहा।
ट्रेन कितनी लेट (घंटे)
13151 04.00
19805 03.00
12413 05.30
12237 04.30
11077 04.34
12475 02.18
16687 03.00
12469 07.00
18101 06.28
12919 03.30
19806 03.00
13152 04.50