वंदना सिक्का ने कंप्यूटर साइंट में मास्टर्स किया है और जब दो साल पहले वह एक स्टार्टअप लॉन्च करने जा रही थीं तब इंफोसिस ने उन्हें अमेरिका स्थिति अपने फाउंडेशन में बतौर चेयरपर्सन ज्वाइन करने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार लिया था.
गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत में विशाल सिक्का ने इंफोसिस के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया था. सिक्का ने इंफोसिस से इस्तीफा फाउंडर मेंबर नारायणमूर्ति से जारी विवाद के चलते दिया था जिसके बाद कंपनी के शेयर्स में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. हालांकि स्थिति को संभालने के लिए इंफोसिस ने पूर्व सीईओ नंदन नीलेकणी को बोर्ड में जगह दी है.