2019 विश्व कप सेमीफाइनल कौन भूल सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया ये मैच दो दिन तक चला था, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्डकप ट्राॅफी से बस दो कदम दूर थी। लेकिन कीवियों ने सेमीफाइनल में जब टीम इंडिया का विजय रथ रोका तो करोड़ों फैंस के दिल टूट गए। इस हार से भारतीय खिलाड़ी भी काफी निराश और हताश हुए।

अब विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए उस हार से जुड़ा एक बड़ा राज उजागर किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मात खाने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था। इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि, वह हार से काफी दुखी थे लेकिन सबसे ज्यादा इस बात का दुख था कि वो मुश्किल दौर में फंसी भारतीय टीम को बाहर नहीं निकाल सके। विराट कहते हैं, क्या मैं भी असफलताओं से प्रभावित हो जाता हूँ। हां मैं होता हूं। हर कोई होता है।
कोहली ने कहा कि दिन के अंत में, मुझे पता है कि मेरी टीम को मेरी जरुरत होगी। मेरे दिल में यह भावना प्रबल थी कि मैं नाॅट आउट वापस आऊंगा और टीम को उस कठिन दौर से निकाल लूंगा। किन्तु यह मेरा अहंकार था क्योंकि आप इस प्रकार की भविष्यवाणी कैसे कर सकते हैं? आप सिर्फ एक मजबूत भावना रख सकते हैं या शायद ऐसा कुछ करने की तीव्र इच्छा रख सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal