नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान भले ही मैदान में एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हों लेकिन दोनों ही देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के लिए काफी सम्मान रखते हैं. हाल ही में हाल ही में कप्तान कोहली ने शोएब अख्तर की तारीफ की थी. इसके बाद अख्तर ने भी ट्वीट कर कोहली की सराहना की थी लेकिन इन सब से इतर अब कोहली ने एक चैट शो के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की तारीफ की.विराट के फैन हुए पाकिस्तानी गेंदबाज इरफान ने कहा, 'बड़े दिलवाले महान खिलाड़ी हैं कोहली

चैट शो के दौरान कोहली ने इरफान की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन इंसान बताया. इसके बाद कोहली की तारीफ से गदगद हुए इरफान ने भी बिना देर किए विराट को अपने अंदाज में शुक्रिया कहा. इरफान ने ट्वीट कर कहा, ‘विराट कोहली बेहतरीन इंसान हैं. बड़े दिल वाले बड़े खिलाड़ी. मैं हमेशा आपके लिए दुआ करता हूं, मेरे दोस्त. उम्मीद करता हूं कि हम मैदान पर एकसाथ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें.’

 
Mohammad Irfan 

@M_IrfanOfficial

 

What a gentleman @imVkohli is! Great player with a great heart. Prayers for you my friend. Hope that we play more often in grounds. #Respect https://twitter.com/TalhaAisham/status/927507323756703744 

गौरतलब है कि तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 रनों से हरा भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने में भी कामयाब रही.