बॉलीवुड मेें खिलाड़ी कुमार के नाम से चर्चित अक्षय कुमार ने परदे पर कई रोमांटिक रोल निभाए हैं। मगर निजी जीवन में भी अक्षय का नाम की हसीनाओं से जुड़ा है। रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और रेखा का नाम इस फेहरिस्त में शामिल हैं।
के सबसे बड़े खिलाड़ी ने रील लाइफ मे तो बहुत रोमांटिक रोले किए है मगर रियल लाइफ मे भी उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा। रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और रेखा के साथ अक्षय की प्रेम कहानियों के किस्से मशहूर है। मगर अक्षय ने शादी तो सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से की थी।
ट्विंकल खन्ना बेहिचक बोली वेजाइना के बारे में
ट्विंकल के दिल में जो रहता है वो वह बोलने के लिए कभी भी हिचकिचाती नहीं है। उनका यही बिंदास अंदाज़ देखने को मिला उनके बुक लॉन्च के दौरान। 18 अगस्त 2015 को अपनी किताब ‘मिसेज फनीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी’ को मुंबई में लॉन्च किया।
इस बुक लॉन्च के दौरान ट्विंकल के पति अक्षय कुमार और आमिर खान भी मौजूद थे। शो का सूत्र संचालन करन जोहर कर रहे थे। विमोचन के दौरान ट्विंकल की प्रेगनैंसी की बात शुरू हुई तो ट्विंकल ने अपने प्राइवेट पार्ट के बारे में ऐसी बात कही जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
मूवीज बॉलीवुड.कॉम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		

 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
