ऑस्ट्रिया में कार्यरत पाकिस्तानी दूतावास का एक अधिकारी कुछ संवेदनशील दस्तावेजों के साथ गायब हो गया है. इस्लामाबाद के रहने वाले पाकिस्तानी सेना के अधिकारी को ऑस्ट्रिया में पाकिस्तानी दूतावास में क्लर्क नियुक्त किया गया था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार गायब हर अधिकारी को रक्षा मंत्रालय द्वारा एक संवेदनशील काम दिया गया था. इस अधिकारी को औस्ट्रिया में कुछ महत्वपूर्ण और संवेदनशील राष्ट्रीय मामलों का प्रभारी बनाया गया था.
पाकिस्तानी सेना की शिकायत पर पुलिस ने अधिकारी के लापता होने और जरुरी दस्तावेज गायब होने का मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी के अनुसार संवेदनशील जानकारी के साथ पाक सेना का अधिकारी 2 जनवरी से लापता है. लापता अधिकारी के पत्नी के अनुसार, वह अपनी मर्जी से कहीं गए हैं और 5 दिन में लौट आएंगे.
एफआईआर के अनुसार, अब तक अधिकारी ने अपने विभाग या वियना में स्थित पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क कर अपने ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं दी है. एफआईआर में आगे लिखा है कि, इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि लापता अधिकारी देश के दुश्मनों के हाथ की कटपुतली बन गया हो.