
यूपी पूलिस की हकीकत आई सामने हरदोई जनपद के कोतवाली मे एक दरोगा की महिला से मालिश कराते हुए तस्वीर वायरल हो रही यह अत्याधिक निन्दनीय है यूपी पूलिस को इसी प्रकार के दरोगा बंदनाम करते है एक जहां संतोष यादव और मुकुल द्विवेदी जैसे जाबाज पुलिस अधिकारी वहां कुछ इस प्रकार की तस्वीरे जब समाने आती है तो पूरे सिस्टम को बदनामी का सामना करना पड़ता है।
यूपी पुलिस फिर उठे सवाल
अभी कुछ महिने पहले बिहार के एक जेल मे जेलर का एक विडीयों आया था जिसमें जेलर जेल में ही रंगललियां मना रहा था हमारी पुलिस कितनी बेशर्म होती जा रही है.
कोतवाली के अन्दर बड़े से बड़े अपराधियो को सुधारा जाता है साथ ही और कठिन से कठिन केस को आसानी से सुलझा दिया जाता है।
हमारे समाज में जहां महिलाओं को आदिकाल से बहुत सम्मान दिया जाता है। वैसे तो महिलाओं के उत्थान के लिए नारी सशक्तिकरण पर कई कार्यक्रम व योजनायें संचालित की जा रही है।
लेकिन इस महिला की विवशता कहे या कोई मजबूरी जिसके चलते आज भी हमारे समाज में नारियों का शारीरिक व मानसिक शौषण किया जा रहा है। वहीं हरदोई कोतवाली में एक दरोगा जी बड़े ही आराम से इस महिला से बाॅडी की मालिश करा रहे है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal