भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है और किसी भी शुभ कार्य करने से पहले उनकी पूजा जरुर की जाती है। वैसे तो भगवान गणेश का हर रूप शुभ और मंगलकरी माना जाता है लेकिन वास्तु के लिहाज से 5 तरह की गणेशजी की मूर्ति को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।
भगवान गणेश की मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने की परंपरा है। ऐसे में आम, पीपल, नीम के बने गणेश जी की मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक उर्जा आती है जो धन और सुख में वृद्धि कारक मानी जाती है।रविवार या पुष्य नक्षत्र में श्वेतार्क गणेश की मूर्ति घर लेकर आएं और नियमित इनकी पूजा करें। गणेश जी की यह मूर्ति धन और सुख वृद्धि कारक मानी गई है।
क्रिस्टल के बने गणेश जी की मूर्ति को वास्तुदोष दूर करने में बहुत ही कारगर माना गया है। गणेश जी के साथ क्रिस्टल की लक्ष्मी की पूजा धन और सौभाग्य लाती हैं।
हल्दी से गणेश जी की मूर्ति बनाकर रखें। गणेश जी की यह मूर्ति बहुत ही शुभ और सुखदायक मानी जाती है। तो वहीं गाय के गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति धन वृद्धिकारक मानी गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal