इटावा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नई दिल्ली जा रही मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को आज इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इस ट्रेन की एक बोगी से धुआं निकलने पर इसको रोका गया।
वाराणसी के मंडुवाडीह से इलाहाबाद होकर कानपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को आज इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इस ट्रेन के एक कोच एस-7 से धुआं निकलने की सूचना पर इसको रोका गया।
इस ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोके जाने के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कुछ ट्रेन विलंबित भी हुई। रेलवे की टीम ने एस-7 कोच की जांच की, इसके बाद ट्रेन को आगे के सफर पर रवाना किया गया। ट्रेन के कोच में आग की सूचना से उत्तर-मध्य रेलवे के शीर्ष अधिकारियों में खलबली मच गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal