भगोड़े आर्म्स डीलर संजय भंडारी द्वारा वाड्रा की प्लेन टिकट बुक करवाने की रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार ने कांग्रेस को घेरा। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस चुप रहकर साबित क्या करना चाहती है, कि उसको सब पता था?
बता दें कि अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ ने एक रिपोर्ट दिखाई थी जिसमें दावा किया गया था कि भगोड़े आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने दो बार वाड्रा के विदेश आने-जाने का खर्चा उठाया था। भंडारी और वाड्रा के बीच लिंक होने का मामला ऐसे वक्त में लगा है जब भंडारी पर आरोप लगा कि उसने वाड्रा के लंदन स्थित फ्लैट का रेनोवेशन करवाया था।
गौरतलब है कि संजय भंडारी इनकम टैक्स और ईडी की जांच के दायरे में हैं और आयकर विभाग ने पिछले साल अप्रैल में उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। ईडी ने भंडारी की करीब 20 करोड़ की संपत्ति और चार महंगी कारों को जब्त किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal