नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी रेलवे महिला यात्रियों की रक्षा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए जल्द ही ईएमयू लोकल ट्रेनों के महिला डिब्बों में निगरानी कैमरे लगाएगा. दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य रेलवे के इसी तरह के प्रयासों के बाद दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) यह पहल करने जा रही है.
एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में डिब्बों के अंदर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने और सुरक्षा कारणों से क्लोज सर्किट टीवी लगाए जाएंगे. घोष ने बताया, ‘हम सुरक्षा उपकरण से लैस दो नए रैक पेश कर रहे हैं जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.’
चेन्नई के इंटीग्रल कोच कारखाने (आईसीएफ) से 12 कोच वाले दो रैक पहुंच गए हैं, जिसके महिला डिब्बों में सीसीटीवी सहित कई उपकरण फिट है. अधिकारी ने बताया महिलाओं के लिए आरक्षित प्रत्येक कोच में सात सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे लंबी दूरी की सभी गाड़ियों में ऐसे सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे.
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया महिलाओं के लिए आरक्षित प्रत्येक कोच में सात सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे लंबी दूरी की सभी गाड़ियों में ऐसे सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
घटनाओं पर अंकुश
सीसीटीवी कैमरे से जीवंत गतिविधियों को देखने, रिकॉर्ड करने समेत तस्वीरें कैप्चर करने का काम भी किया जा सकेगा. इसकी मदद से छिनतई जैसी अनचाही घटनाओं पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal