बिग बॉस 16 के बाद अर्चना गौतम पूरे देश की चहेती हो गई हैं। मेरठ की इस लेडी दबंग ने शो में इतने विवाद किए कि लोगों को मजा ही आ गया। फायरब्रांड, अनफिल्टर्ड और तेजतर्रार, अर्चना गौतम ने बिग बॉस 16 में एक्ट्रा स्पाइस एड किया। हाल ही में खबर आई कि अर्चना जल्द ही लॉक अप के सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। अब सिलबट्टा क्वीन ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

नजर आएंगी अर्चना?
अर्चना गौतम के लॉक अप में जाने की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो गए। लोगों का लगा कि अर्चना ही कंगना रनोट की जेल में रंग जमा सकती है। पिछले साल इस शो को मुनव्वर फारूकी ने जीता था, अब फैंस को लग रहा है कि अर्चना गौतम का अनफिल्टर्ड व्यक्तित्व इस शो ‘लॉक अप’ के लिए एकदम सही रहेगा। पर अर्चना ने सारी खबरों पर ब्रेक लगा दिया है।
लॉप अप 2 को लेकर कंगना का बड़ा खुलासा
अर्चना गौतम ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, ‘मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आ रही हैं। मैं वह शो नहीं कर रही हूं। मैंने बिग बॉस के घर में पांच महीने बिताए हैं। मैं एक बार फिर से बंद होने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं। कुछ और महीनों के लिए। मैं अभी भी बिग बॉस जोन में हूं। इस तरह के शो बैक-टू-बैक करने से मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा।’ हालांकि, वह खतरों के खिलाड़ी 13 के बारे में अधिक पॉजिटिव दिखीं। एक्ट्रेस, मॉडल और राजनेता का कहना है कि वह उस शो को करना चाहेंगी जिसे सबसे कठिन रियलिटी शो में से एक माना जाता है।
खतरों के खिलाड़ी को लेकर हैं ज्यादा एक्साइटेड
अर्चना ने आगे कहा, ‘अगर रोहित शेट्टी सर मुझसे कहेंगे तो मैं जाऊंगी। मुझे लगता है कि मैं कुछ मनोरंजन लाऊंगी। साथ ही, मुझे लगता है कि मैं शो में आने वाले कीड़ों और अन्य जानवरों को संभाल सकती हूं। फिलहाल मैं अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करना चाहती हूं। मैं राजनीति में भी जाऊंगी, लेकिन फिलहाल तो मुझे अपनी बिग बॉस वाली पॉपुलैरिटी को भुनाना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal