Jeep इंडिया की नई SUV Compass भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.95 लाख रखी है. इसके अलावा इसके Top-Spec मॉडल को 20.55 लाख में खरीदा जा सकता है, जिसकी डिलेवरी दिवाली के बाद से शुरू की जाएगी.
बता दें कि Compass पहला ऐसा मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्शर किया गया है. Compass पहला ऐसा मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्शर किया गया है.
इसे 3 ट्रिम और 5 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इस जीप में 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन में है. इस SUV में लगा पेट्रोल इंजन 162PS का पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
वोडाफोन का नया प्लान, 352 रुपये में 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
इसका डीज़ल इंजन 173PS का पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं, इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT का भी ऑप्शन है. भारत में इसे 2-व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal