जब आपका दिल कुछ शरारती हो रहा हो और आपको अपने साथी को भी उत्तेजित करना हो। ऐसे मौके पर वो आपसे कुछ कहेंगी नहीं पर वो चाहती है कि आप उसे कुछ ऐसे छुए उन्हें कि आपकी साथी के शरीर में रोमांच की एक लहर दौड़ जाये। हम बताते हैं आपको लड़कियों के एक ऐसे अंग जिन्हें छूते ही वो होंगी आपकी बाहों में आ जाएगी….
लड़कियों को कान के पीछे करे चुम्बन
कान के पीछे चुम्बन लेने से शरीर में गज़ब की उत्तेजना आती है। और शरीर का रोम-रोम खड़ा हो जाता हैं। अगर उससे भी बात ना बने तो अपनी गर्म गर्म साँसे उनके गर्दन पर छोड़ते हुए उनके कान के निचले हिस्से को हलके से काटे। अगर यह काम आपने सही ढंग से कर दिया तो शायद आपको और कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। आगे जो भी होगा वो सब आपकी साथी ही करेगी। वैसे आप उनके कान के पास चुम्बन करते हुए उनके कान में कुछ ऐसा भी कह सकते है जिसे सुनकर उनके रोम रोम में तरंगे उठने लगे।
साथ ही गर्दन शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है। एक हलके से स्पर्श से ही पुरे बदन में झुरझुरी दौड़ जाती है। अब जऱा सोचिये आपने उन्हें पीछे से अपनी बाँहों में भर रखा है और गर्दन पर हल्के हल्के अपने होठ फिर रहे है। आपकी गर्म साँसे उनकी गर्दन पर अपने प्यार की मोहर लगा रही है। अब ऐसी हालत में बताइए कौन बेकाबू होकर हदें पार नहीं करेगा।