लखनऊ यूनिवर्सिटी : नए साल में बदलेगी यूनिवर्सिटी की सूरत, मिले 15 करोड़

images-7लखनऊ यूनिवर्सिटी नए साल में इनोवेशन हब के रूप में विकसित होगी इसके तहते स्टूडेंट्स के साथ ही आम नागरिक भी एलयू के इनोवेशन लैब से जुड़कर नए अविष्कार कर सकेंगे। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय की सीवर, ड्रेनेज और सड़क संबंधी समस्याएं भी समाप्त होने की उम्मीद है। शासन ने बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं के लिए 15 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बनेगा इनोवेशन हब

लखनऊ विश्वविद्यालय ने परिसर में नोवेशन लैब, इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट स्टडीज इन एडवांस कंप्यूटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रस्ताव भेजा था। शासन ने इनको मंजूरी देते हुए अलग-अलग योजनाओं के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश होने के बाद विवि को यह राशि मिल जाएगी। एलयू को बजट मिलने के बाद सभी काम कराकर बिल क्षेत्रीय उच्चशिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराने होंगे।

शासन ने बजट की राशि का किसी अन्य मद में उपयोग न करने के लिए सख्त चेतावनी दी है। ऐसा करने पर कार्रवाई और बजट की अगली किश्त न जारी करने की बात भी कही गई है। एलयू में दो करोड़ रुपये की राशि से परिसर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस लैब से स्टूडेंट के साथ ही आम नागरिक भी जुड़ सकेंगे। लैब से जुड़ने के लिए उन्हें इनोवेशन के लिए एक आइडिया देना होगा। आइडिया स्वीकृत होने पर उन्हें इस लैब से जोड़ा जाएगा।

सीवर, सड़क और ड्रेनेज पर होगी खास नजर

इस कदम के जरिए यूनिवर्सिटी नए अविष्कारों में योगदान कर पाएगी। इस काम के लिए 1 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। बाकी के 1 करोड़ रुपए काम शुरू होने के बाद मिलने की संभावना है। विश्वविद्यालय में तीन करोड़ रुपये से इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट स्टडीज और इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट स्टडीज इन एडवांस कंप्यूटिंग की स्थापना होगी। इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट स्टडीज में विकास से संबंधित मुद्दों पर अध्ययन किया जाएगा।

जबकि इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट स्टडीज इन एडवांस कंप्यूटिंग में विकास जुड़े मुद्दों की गणना की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू और ओल्ड दोनों कैंपस की सूरत बदलने वाली है। विवि के नए परिसर में सड़क और सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है। दूसरी ओर पुराने परिसर में कर्मचारी और शिक्षक आवासों में सीवर और ड्रेनेज का बुरा हाल है।

इन कामों के लिए विवि काफी समय से प्रस्ताव भेज रहा था। अब इन्हें मंजूरी मिल गई है। विवि के न्यू कैपंस मेें निर्माण के लिए चार और ओल्ड कैंपस में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आठ करोड़ रुपये मिले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com