
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फ्री वाई-फाई सेवा सहित अन्य यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद अब यात्री चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे।
चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर 24 घंटे मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यात्री स्टेशन परिसर में एक बार लॉग इन कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
राजनाथ ने चारबाग स्टेशन पर एक नई मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, वाटर वेंडिंग मशीन की शुरुआत और स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन व एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा रेलवे के डीजल शेड में 10 करोड़ से अधिक की लागत से एक नया शेड शुभारंभ किया गया। इस शेड में एक साथ तीन इंजनों का रखरखाव हो सकेगा।
कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, मेयर दिनेश शर्मा, डीआरएम एके लाहोटी, वरिष्ठ डीसीएम अजीत सिन्हा सहित पूवरेत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह व अन्य आला अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal