हाल ही में धेानी ने व्यस्त कार्यक्रम के मुददे पर कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया था और कहा था कि टीम को दक्षिण अफ्रीका जैसे दौरों के लिये परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की तैयारी के लिये समय की जरूरत है. धोनी दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये वनडे टीम में होंगे.