हरियाणा के रोहतक की महिला पहलवान रीतू मलिक दलाल ने एक बार फिर दंगल गर्ल ओर आेलंपियन पहलवान गीता फौगाट को हरा दिया। सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुए लखनऊ में हुए ट्रायल में रीतू और गीता का मुकाबला हुआ। रीतू अब हंगरी के बुडापेस्ट में हाेनीवाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेगी।
रीतू हरियाणा खेल विभाग के कुश्ती केंद्र छोटूराम स्टेडियम की महिला पहलवान है। उसका चयन 65 किलोग्राम वर्ग में हुआ है। कुश्ती कोच मंदीप ने बताया कि लखनऊ में हुई ट्रायल में रीतू ने 65 किलोग्राम वर्ग में गीता फौगाट को 7-1 से हराया। इसके साथ ही उसका 20 से 28 अक्टूबर तक हंगरी बुडापेस्ट में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। रीतू मलिक सोनीपत के मदीना हुलाना की है और उसकी शादी मांडोढी गांव में श्रीभगवान पहलवान से हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal