आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देश और दुनिया में कई जगह विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच बापू को श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मनाई जा रही है.
लाइव अपडेट्स –
President Ram Nath Kovind, PM Modi and Vice President Venkaiah Naidu at Rajghat after paying tributes to #MahatmaGandhi on #GandhiJayanti pic.twitter.com/KNNes9LjFP
— ANI (@ANI) October 2, 2017
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
President Ram Nath Kovind pays tributes to #MahatmaGandhi at Delhi's Rajghat #GandhiJayanti pic.twitter.com/UWtIxZ8sFu
— ANI (@ANI) October 2, 2017
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी राजघाट पहुंचे.
PM Modi and Vice President Venkaiah Naidu at Rajghat after paying tributes to #MahatmaGandhi on #GandhiJayanti pic.twitter.com/Wqq09VKD6Z
— ANI (@ANI) October 2, 2017
मनमोहन सिंह ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Former PM Manmohan Singh also paid tributes at Lal Bahadur Shastri's memorial, Vijay Ghat. pic.twitter.com/bTuhm3pL29
— ANI (@ANI) October 2, 2017
Delhi: Former PM Manmohan Singh & senior BJP leader LK Advani pay tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat #GandhiJayanti pic.twitter.com/2ioONH5EAz
— ANI (@ANI) October 2, 2017
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए महात्मा गांधी को नमन किया.
पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी.
गांधी जयंती पर बापू को शत्-शत् नमन! I bow to beloved Bapu on Gandhi Jayanti. His noble ideals motivate millions across the world. pic.twitter.com/NFUHMLVCxo
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान शुरू की थी. योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय सात भिन्न-भिन्न श्रेणियों में 20 व्यक्तियों/एजेंसियों को स्वच्छता अवार्ड प्रदान करेगा.
PM मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवारे का भी आज समापन होगा. इस अवसर पर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता PM मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, हरदीप सिंह पुरी, एसएस अहलुवालिया और रमेश चांदप्पा जिगजिनागी भी हिस्सा लेंगे.
जवानों एवं किसानों के प्रणेता एवं देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले शास्त्री जी को नमन! Remebering Lal Bahadur Shastri ji on his Jayanti. pic.twitter.com/88ieTHnZip
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2017
वहीं राष्ट्रपति राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद गांधीजी की जन्मस्थली पोरबंदर जाएंगे, जहां वह ग्रामीण गुजरात निर्माण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ गुजरात राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि महात्मा गांधी स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत राष्ट्रीय स्वच्छता दर्पण प्रतिस्पर्धा में गुजरात के 19 जिले जगह बनाने में सफल रहे हैं. गुजरात के 33 जिलों, 247 तालुका और 14060 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न जगहों पर स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौकरशाहों को विधानसभा में स्वच्छता अवार्ड प्रदान करेंगे.