राम रहीम के गुंडों के तांडव में 31 की मौत, सेना ने किया फ्लैग मार्च, अब लौट रही है शांति
अभी और बढ़ेगी बाबा की मुश्किल
हाई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति से हिंसा में हुई जान-माल की भरपाई की जाए. राम रहीम की मुश्किल और बढ़ सकती हैं. एक महिला को गायब करने के आरोप में जयपुर के कोर्ट में 7 सितंबर को होगी पेशी.
कई महिलाओं ने रेप की बात मानी
पंचकुला सीबीआई कोर्ट में फैसला सुनते वक्त बाबा राम रहीम कांप उठा. उसने हाथ जोड़कर जज से रहम की भीख भी मांगी. सीबीआई की चार्जशीट में रेप पीड़ित 9 महिलाओं का जिक्र, 2 पीड़ितों के बयान दर्ज, 2 रेप पीड़ित महिलाओं ने राम रहीम के खिलाफ दी गवाही. बलात्कार पीड़ित 2 महिलाओं की गवाही और सबूतों के आधार पर ही सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी ठहराया है. 28 अगस्त इन्हीं दो मामलों में सुनाई जाएगी सजा. सीबीआई के मुताबिक- बयान देने से परहेज करने वाली 20 महिलाओं ने भी डेरा सच्चा सौदा में रेप की बात कबूली है, लेकिन शादी के चलते गवाही देने से किया इनकार.