राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में टीचिंग एंव नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए वेकेंसी, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Lady-teacherनई दिल्ली। राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में 39 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर,असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्यर उम्मीरदवार 25 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। राजीव गांधी यूनिवर्सिटी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – टीचिंग एंव नॉन टीचिंग स्टॉसफ।

योग्यीता – स्नातक / स्नातकोत्तर / बीटेक / एम टेक / पीएच.डी. डिग्री।

स्थान – अरुणाचल प्रदेश।राजीव गांधी यूनिवर्सिटी भर्ती,राजीव गांधी यूनिवर्सिटी

अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2017

आयु सीमा – अधिकतम 57 वर्ष।

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी भर्ती – 39 टीचिंग एंव नॉन टीचिंग स्टॉीफ के लिए वेकेंसी

विज्ञापन संख्या – Estt./Teach-142/Advt./2016.

आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.rgu.ac.in.

संगठन का नाम – राजीव गांधी यूनिवर्सिटी।

कुल पद – 39 पद

पद का नाम –
1- प्रोफेसर – 13 पद
2- एसोसिएट प्रोफेसर – 13 पद
3- असिस्टें ट प्रोफेसर – 09 पद
4- फाइनेंस ऑफिसर – 01 पद
5- लाइब्रेरियन – 01 पद
6- इंटरनल ऑडिट ऑफिसर – 01 पद
7- असिस्टें ट इंजीनियर – 01 पद

याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –

विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि – 19 दिसंबर 2016

आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2017

1- प्रोफेसर –

योग्यता – प्रासंगिक अनुशासन में पीएचडी की डिग्री।

अनुभव – न्यूनतम दस वर्ष टीचिंग और रिसर्च में अनुभव।

वेतनमान – 37,400-67,000 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 10000

 2- एसोसिएट प्रोफेसर –

योग्याता – अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड के साथ पीएचडी की डिग्री।

अनुभव – न्यूनतम दस वर्ष टीचिंग और रिसर्च में अनुभव।

वेतनमान – 37,400-67,000 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 9000

3- असिस्टें ट प्रोफेसर –

योग्याता – 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री।

और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास (नेट)।

वेतनमान – 1560-39100 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 6000

नोट – नॉन टीचिंग पदों की आगे की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क – सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग श्रेणी को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

भुगतान का तरीका – डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम रजिस्ट्रार, विजया बैंक में राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल विश्वविद्यालय शाखा / एसबीआई, दोईमुख शाखा के पक्ष में देय कर सकते है।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को इंटरव्यूा में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी के लिए सरकारी अधिसूचना देख सकते हैं।

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी भर्ती में आवेदन ऐसे करें –

आवेदक केवल डाक द्वारा आवेदन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट www.rgu.ac.in के माध्यम से आवेदन फार्म डाउनलोड करके आवश्यरक दस्ताहवेजों की फोटोकॉपी के साथ 25 जनवरी 2017 तक नीचे दिये गये पते पर भेज सकते है।

पता – To the Registrar, Rajiv Gandhi University, Rono Hills, Doimukh- 791112.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com