टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि उनकी मौजूदा टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है और मेहमान टीम के खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाले दौरे में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
रहाणे ने एक निजी समाचार चैनल से कहा, ‘हमारे पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. लेकिन, हमें लगता है कि हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं, यह सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने की बात है. हम किसी भी एक सेशन को हलके में नहीं ले सकते. हम चुनौती के लिए तैयार हैं.’
उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका बहुत ही अच्छी टीम है. उनका आक्रमण बेहद अच्छा है और इसके अलावा वे अपनी घरेलू परिस्थितियों को बखूबी जानते हैं. इसलिए हम उन्हें हलके में नहीं लेना चाहते, लेकिन साथ ही, हम अपना सर्वश्रेष्ठ भी करना चाहते हैं और खुद को साबित करना चाहते हैं.
मुझे लगता है कि पहला मैच अहम होगा.’ भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. पहला टेस्ट पांच जनवरी में केपटाउन में शुरू होगा. रहाणे ने कहा कि उनकी टीम को टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने का भरोसा है, जिसमें भारतीय टीम इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘बतौर टीम हमें पूरा भरोसा है, यह एक विशेष सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की बात है. हम निकट भविष्य में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे लेकिन इस समय हमारा ध्यान सिर्फ दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर लगा है.’
मुंबई के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि अगर हम अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर अडिग रहेंगे और खुद को बेहतरीन ढंग से पेश करेंगे तथा हम परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाएंगे तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ भारतीय टीम कुछ नेट गेंदबाजों को भी लेकर जा रही है, जो टेस्ट सीरीज से पहले टीम की तैयारियों में मदद करेंगे.
रहाणे ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘यह मैनेजमेंट का अच्छा फैसला है. हम वहां जाकर कुछ अच्छे नेट सेशन में हिस्सा लेंगे जो हमारे लिए सहायक होगा. अगर आप अच्छी तैयारी करते हो तो यह टेस्ट क्रिकेट में काफी मायने रखता है.’
रहाणे ने कहा, ‘सबसे अच्छी चीज यह है कि ये बेहतर गेंदबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनका सामना करना बेहतर होगा. कभी कभार विदेश में अभ्यास मैचों में हमें सपाट विकेट मिलता है और सामान्य से गेंदबाज होते हैं, जिससे तैयारियों में कोई मदद नहीं मिलती.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal