लंदन। ब्रिटेन में एक और शिशु का असाध्य माने जाने वाले रक्त कैंसर का इलाज विशेष कोशिकाओं ‘डिजायनर इम्यून सेल’ से किया गया है। इसे चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। कोशिकाओं का विकास फ्रांसीसी कंपनी सेलेक्टिक ने किया।
कंपनी द्वारा विकसित कोशिका का पहली बार प्रयोग नवंबर में किया गया था जिसमें ब्रिटेन के अस्पताल में एक वर्षीय बच्चे की रक्त कैंसर की चिकित्सा की गई। इसके बारे में वाशिंगटन में अमेरिकन सोसायटी ऑफ जीन एंड एंप, सेल थेरैपी की दूसरी वार्षिक बैठक में जानकारी प्रस्तुत की गई। कंपनी द्वारा विकसित नया इंजेक्शन यूसीएआरटी-19 टी सेल्स में नए जीन को मिलाने में मदद देता है।
इससे टी-सेल्स असाध्य रक्त कैंसर से मुकाबला करने में सक्षम हो जाते हैं। दूसरे बच्चे का इलाज दिसंबर में शुरू किया गया था जब उसकी आयु केवल चार सप्ताह थी। चिकित्सकों के अनुसार इलाज की सही पड़ताल के लिए कुछ समय और इंतजार किया जाना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal