रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का नया ट्रेलर मंगलवार सुबह रिलीज कर दिया गया। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट तय समय से एक दिन पहले खिसकाई है। अब यह नया ट्रेलर निश्चित रूप से फैन्स को रोमांचित करेगा। हालांकि अब ‘रईस’ और ‘काबिल’ एक ही समय पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। ऐसे में फैन्स के लिए भी चुनौती है।हाल ही में रितिक रोशन ने फैन्स के साथ ट्विटर पर फिल्म के नए पोस्टर्स शेयर किए। दोनों में रितिक रोशन के साथ यामी गौतम भी नजर आ रही हैं। पोस्टर्स में दोनों की केमिस्ट्री अच्छी दिख रही है। आपको बता दें कि जनवरी 2017 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में एक नाम रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का भी है।पहले ‘काबिल’ और ‘रईस’ दोनों ही फिल्में गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी 2017 को रिलीज होने वाली थी। मगर बाद में दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने तय किया है कि उनकी फिल्म एक दिन पहले मतलब 25 जनवरी को ही रिलीज होगी। ‘काबिल’ में रितिक और यामी के साथ ही रोहित और रोनित रॉय नजर आएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal