लंदन। नॉटिंघम की रहने वाली 25 वर्षीय एगी को शायद बॉलीवुड का वह गाना कुछ ज्यादा ही पसंद आ गया- गुलाबी आंखे जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया। तभी तो उन्होंने अपना पूरा मेकओवर हॉट गुलाबी रंग में कर लिया।
एगी खुद को पिंकोहॉलिक (गुलाबी रंग की दीवानी) कहती हैं। जब एक दोस्त ने उनसे अपनी वॉर्डरोब को गुलाबी रंग के कपड़ों में बदलने को कहा तो वह तत्काल इसके लिए राजी हो गईं।
पिंक रंग में हॉट लग रही थीं
जब वह 5स्टार शो में अपने नए मेकओवर के साथ सामने आईं, तो जबरदस्त लग रही थीं। उन्होंने पिंक कलर की लेटेक्स की बनी हुई टॉप और मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी। एगी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस ड्रेस में वह जबरदस्त लग रही हैं।
उन्होंने 15 साल की उम्र से ही अपने बालों को हल्के गुलाबी रंग में रंगना शुरू कर दिया था और उसी रंग के कपड़े अपनी वॉर्डरोब में वह रखने लगी थीं।