त्वचा पर धाग-धब्बे आपके लुक को खराब कर देते हैं. ये कई बार बीमारी के कारण भी होने लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप डॉक्टर की मदद भी लेते होंगे. इसी तरह से केलोइड होते हैं. केलोइड बड़े निशान होते जो रेशेदार ऊतक के असंगत विकास के कारण होते हैं. इनका कोई आकार नहीं होता है साथ ही यह पिंक कलर के होते हैं. त्वचा पर चोट लगने की वजह से भी कई बार केलोइड हो जाता है. इसके लिए हम आपको कुछ घरेलु तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको मदद मिलेगी.
बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा त्वचा को एक्सफॉलिएट करने में मदद करता है जिससे त्वचा को आराम मिलता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 3 चम्मच हाइड्रोजन परऑक्साइड मिलाकर कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. इसे 20 मिनट तक लगे रहने दें. उसके बाद पानी से त्वचा को धो लें.
लहसुन: लहसुन अतिरिक्त फाइब्रोब्लास्ट प्रसार को रोकता है जिसकी वजह से केलोइड बढ़ता है. इसके साथ ही यह प्रभावित क्षेत्र में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे केलोइड को जल्दी दूर किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1-2 लहसुन की कलियों तो क्रश करके 15 मिनट तक केलोइड पर लगाकर रखें. उसके बाद गुनगुने पानी से प्रभावित क्षेत्र को धो लें.
शहद: शहद में प्राकृतिक रुप से कई गुण होते हैं जो त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. शहद का इस्तेमाल करने के लिए शहद को निशान पर लगारप 30-40 मिनट तक मसाज करें. उसके बाद पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल: एलोवेरा में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो केलोइड को ठीक करने में मदद करते हैं. इसे लगाने के लिए एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालरल प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. एलोवेरा जेल को 30 मिनट तक लगे रहने दें.