आंखें हमारे व्यक्तित्व का दर्पण होती है और आँखों के माध्यम से ही बातो को भी समझा जा सकता है । आंखें इंसान के चरित्र को स्पष्टता से बताती है । आंखें कभी झूठ नहीं बोलती। हमारे शास्त्रों में भी आंखों से व्यक्तित्व को जानने की परंपरा रही है। आँखों की अपनी ही एक भाषा होती है जो समझने वाले के लिए लफ्ज़ो की ज़रूरत नही पड़ती है।
आइए जानें क्या कहती है महिलाओं की सुंदर आंखें उनके बारे में-
1. जिस स्त्री की आंखें कमल के समान हों, वह स्त्री सौभाग्यशाली होती है।
2. जिसकी आंखें हिरण अथवा खरगोश के समान हों, वह अनेक सुखों को प्राप्त करती है।
3. जिसकी आंखें गाय के समान पीले रंग की हों, उसका चरित्र अच्छा नहीं होता।
4. जिसकी आंखें कबूतर जैसी हों उसका स्वभाव अच्छा नहीं होता है।
5. जिसकी आंखें हाथी के समान छोटी-छोटी हों, वह सुख-सौभाग्य प्राप्त करती है।
6. जिसकी आंखें भेड़ एवं भैंस की तरह कंजी हों, वह भाग्यहीन होती है।
7. जिसकी आंखें एक-दूसरे के समीप हों, वह चालाक एवं जिसकी आंखें एक-दूसरे से दूर-दूर हों, वह मूर्ख तथा जिसकी आंखें लाल रंग की हों, वह विधवा होती है।
8. जिसकी आंखें गोल हों, वह व्यभिचारिणी एवं ऊंची आंखों वाली अल्पायु होती है।
9. गाय के दूध समान स्वच्छ चिकनी आंखों वाली सौभाग्यवती होती है।
10. जिसकी आंखें पीली हों, वह पापयुक्त तथा जिसकी आंखें छोटी हों, वह अपने पति को वश में रखती है।
11. जिसकी आंखें लंबी हों, उसे सम्मान एवं प्रेम प्राप्त होता है।