अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोप को ‘चीन जितना ही बुरा’ बताने पर यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने अमेरिका को सख्त चेतावनी दी है। यूनियन ने कहा है कि अगर अमेरिका ने यूरोप के ऑटो सेक्टर पर बड़े आयात शुल्क लगाए, तो वह मजबूती से पलटवार करेगा और इससे आखिरकार अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ही तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।
यूरोप के स्टील और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क लगाने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) ने पिछले दिनों यूरोप से आयातित कारों पर 20 फीसद आयात शुल्क लगाने की धमकी दी थी। इससे तिलमिलाए ईयू ने अमेरिका-निर्मित जींस और अमेरिका की मशहूर हार्ले-डेविडसन बाइक पर आयात शुल्क लगा दिया था। अमेरिकी अधिकारियों को लिखे पत्र में यूरोपीय आयोग (ईसी) ने स्पष्ट लिखा है कि अगर ट्रंप ने धमकियों को अमली जामा पहनाया, तो सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ही होगा।
दूसरी तरफ, ट्रंप ने चीन के खिलाफ लगाए आयात शुल्क से कदम वापस खींचने से मना कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि आयात शुल्क के दायरे में चीन की 50,000 करोड़ डॉलर की वस्तुओं को लाया जा सकता है। गौरतलब है कि चीन के 5,000 करोड़ डॉलर मूल्य के उत्पादों पर अमेरिका पहले ही 25 फीसद आयात शुल्क लगा चुका है। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका से करीब 3,400 करोड़ डॉलर मूल्य के उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाया है। उसने कहा है कि अगर अमेरिका ने कदम पीछे नहीं खींचे, तो वह 20,000 करोड़ डॉलर मूल्य के अतिरिक्त अमेरिकी आयात पर शुल्क लगा सकता है।