गाजियाबाद। खोड़ा की रहने वाली युवती के पास पिछले तीन दिन से आपत्तिजनक मैसेज आ रहे हैं। युवती कई नंबरों को ब्लाक कर चुकी है। सिरफिरा अन्य नंबरों से युवती के पास मैसेज और वीडियो भेजकर दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। इससे परेशान युवती ने खोड़ा थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जांच में एक नंबर बिहार के सहरसा जिले का निकाला है, लेकिन वह बंद है। खोड़ा के राजीव विहार में युवती परिवार के साथ रहती है। वह नोएडा सेक्टर-59 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करती है। युवती ने थाने में शिकायत दी है कि तीन दिन से अनजान युवक उसे आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है।
युवती कई नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है। इसके बाद भी आरोपी युवक अन्य नंबरों से वाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। आरोपी युवक युवती को जबरन दोस्ती करने के दबाव बना रहा है।
आरोपी युवक कॉल करने पर फोन नहीं उठाता है। इससे परेशान युवती से रविवार सुबह खोड़ा थाने में मामले की शिकायत की। खोड़ा थाना प्रभारी ध्रुव भूषण का कहना है पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।