नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे है युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युवराज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो किसी एक क्रिकेट मैच का है. हालांकि ये क्रिकेट मैच का वीडियो थोड़ा अटपटा है क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि बल्ले को बिना छुए निकली गेंद पर अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया.
युवराज के द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो मजेदार है. युवराज के फैंस ने उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कई सारी प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने लिखा है कि पाजी कुछ ऐसा ही आपके साथ हुआ है. यह वीडियो बीसीसीआई को भी देखना चाहिए. कम से कम खेलने का मौका तो देते. यह अलग बात हो सकती है कि युवराज ऐसा नहीं सोचते हैं.
A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on
युवराज ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो वर्ष 2007 में खेले गए एक प्रदर्शनी मैच का वीडियो है. उस मैच में शर्त यह थी कि अगर किसी ओवर की ऐसी दो गेंदें जो खेली जा सकती थीं, लेकिन बल्लेबाज बिना कोई शॉट खेले उन गेंदों को छोड़ देता है, तो अंपायर उस बल्लेबाज को आउट दे सकता है और इसी वजह से वीडियो में दिख रहे बल्लेबाज को आउट दिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal